बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना, स्वरोजगार योजना, पीएमएफएमई योजना एवं एनआरएलएम समूहों से जुड़े ऋण मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति में सहयोग प्रदान करें, जिससे योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को शीघ्र मिल सके। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते प्राथमिकता पर खोले जाने और सीसीएल आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को एक सप्ताह में निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बच्चों के हित में कार्य करने की अपील भी की। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के सामान्य प्रबंधक, लीड बैंक मैनेजर सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी व संबंधित योजनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

















