बरेली शहर स्मार्ट सिटी में है. इसे नाथ नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां मुस्लिम सूफी संत आला हजरत की दरगाह है, जो दुनियाभर में मशहूर है. अब इस बरेली शहर की गलियों में जल्द ही रोबोट सफाई करते नजर आएंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी मिशन के दूसरे फेज के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके लिए 39 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.स्मार्ट सिटी में सफाई को लेकर जोर दिया जा रहा है. बरेली शहर स्मार्ट सिटी में हैं. स्मार्ट सिटी को साफ और स्वच्छ रखने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन ने एक पहल की है. मिशन के दूसरे फेज के लिए प्रदेश के सिर्फ दो शहर बरेली और आगरा का चयन हुआ है. इन्हीं दो शहरों में पहले फेज के सभी काम पूरे किए जा चुके हैं. बरेली में फेज टू की कार्ययोजना एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन इंटिग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी आधारित है.
सुविधाओं से लैस होंगे रोबोट
बरेली शहर के 80 वाडों में पहले उन 33 वार्डों को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जो शहर के बाहरी हिस्से में हैं. स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों का कहना हैं कि गलियों की सफाई के लिए इस कार्ययोजना के तहत छोटे आकार के रोबोट खरीदे जाएंगे, जो कंप्यूटरीकृत प्रणाली पर आधारित होंगे. यह रोबोट रिमोट से चलाए जा सकेंगे. इस रोबोट में चार ऐसे कैमरे होंगे जो पानी के अंदर भी काम करेंगे. रोबोट नाले की सफाई कर गंदगी बाहर लाने के साथ कूड़े को वाहन में लोड करने और बिखरे कूड़े को इकट्ठा करने में भी सक्षम होगा.
बनाया जा रहा नाथ कॉरिडोर
फेस टू में दो गलियों में रोबोटों से सफाई कराई जाएगी. यह कहीं ना कहीं स्मार्ट सिटी बरेली के शहर वासियों को खुशी की बात है. बरेली में नाथ गलियारा भी बना है और बरेली नाथ नगरी में सात प्राचीन शिव मंदिर हैं. इन्हीं मंदिरों को जोड़ने के लिए नाथ कॉरिडोर बनाया जा रहा है. बरेली भव्य और सुंदर दिखाई दे इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत शहर में अब साफ सफाई का भी ध्यान दिया जा रहा है. बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि 6 स्मार्ट सिटी टू प्रोजेक्ट की योजना तैयार कर ली गई है. इसमें सफाई पर जोर होगा और इसके लिए रोबोट समेत कई आधुनिक उपकरणों की खरीदारी की जाएगी.