Search
Close this search box.

बरगवा: मजदूरों से भरा लोडर पलटने से एक की मौत, ग्रामीणों का चक्का जाम

बरगवा क्षेत्र में सरीला-जलालपुर मार्ग के ममना तिराहे पर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों से भरा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में 9 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर स्थिति में झांसी में इलाजरत हैं।

इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और पीड़ित परिजनों ने तिराहे पर मजदूर का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण नमामि गंगे संस्था से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, ग्रामीण और परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts