BCCI ने एशिया कप से हटने की खबरों को बताया अफवाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारत एशिया कप 2025 से हट सकता है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट रूप से इन रिपोर्ट्स को आधारहीन और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है और फिलहाल किसी तरह के बहिष्कार का कोई सवाल ही नहीं उठता।

सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि BCCI ने अभी तक इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है और ना ही ऐसा कोई विचार चल रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी खबरों से क्रिकेट प्रेमियों के बीच अनावश्यक भ्रम फैलता है और जिम्मेदार पत्रकारिता की जरूरत है। BCCI इस टूर्नामेंट को गंभीरता से ले रही है और टीम की भागीदारी को लेकर कोई संशय नहीं है।

बोर्ड की इस प्रतिक्रिया के बाद उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगेगा और भारतीय टीम तय कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts