भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना। साउथ दिल्ली का मशहूर अपग्रेड किचन बार साहिल सोंधी का पसंदीदा माना जाता रहा है। यहां पर रात को रंगीन बनाने के लिए हैंगओवर नाइट्स पार्टीज़ के एमडी साहिल सौंधी पूरी जान लगा देते हैं। जब हैंगओवर नाइट्स के एमडी साहिल सौंधी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी में सभी कपल्स ने पूरा आनंद लिया और डीजे की जबरदस्त धुन पर अपने अपने चेहरों पर मास्क लगाकर साहिल सोंधी के खास दोस्त भी इस पार्टी में आए। जिनमें मुख्य रूप से अभिनेत्री वंदना गौतम, मॉडल प्रतिमा बसु, मॉडल रिया, बैंकॉक से नईम बाबा खान, अंजलि शर्मा और कश्मीर से ड्राई फ्रूट एक्सपोर्टर लिजा सेबेस्टियन सहित अन्य कपल्स ने जमकर हैंगओवर नाइट्स पार्टी का जमकर मजा लिया और डांस भी किया।