Search
Close this search box.

दीवारों पर सुन्दर सुन्दर कलाकृति ओर जनमानस को संदेश देती पेंटिंग बनवाई गई।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। सौंदर्यकरण का अनूठा प्रयास दीवारों पर सुन्दर सुन्दर कलाकृति ओर जनमानस को संदेश देती पेंटिंग बनवाई गई। इनरव्हील क्लब जनपद द्वारा के सौंदर्यकरण की अनूठा प्रयास किया गया। इस प्रयास में नई मंडी स्थित बाला जी मन्दिर चौक सेन मार्ग,पर नई मण्डी की दीवारों पर सुन्दर सुन्दर कलाकृति ओर जनमानस को संदेश देती पेंटिंग बनवाई गई

जिसमे संतोष शर्मा PDC ओर क्लब अध्यक्ष डॉ रिंकू एस गोयल,सचिव टीना गुप्ता एक्जीक्यूटिव मेंबर ऋतु जैन ,तथा डॉक्टर दीप्ति PDC द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संतोष शर्मा ने कहा। हमारा नगर बहुत अच्छा है हम इसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे हमने निर्णय लिया जिले के सुप्रसिद्ध चित्रकारों तथा छात्र छात्राएं द्वारा नगर और सुन्दर बनाने का प्रयास है। इस भित्ति चित्रण कार्यशाला का संचालन करते हुए डी ए वी इण्टर कॉलेज के चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि यह इनरव्हील क्लब का सराहनीय कदम है। इससे पहले हमने 2016 में तत्कालीन जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में पूरे नगर को ही नही बल्कि आस पास के जनपदों में मुजफ्फरनगर के चित्रकारों ने पेंटिंग कर उन्हे सुन्दर बनाया था। इस अवसर पर इनरव्हील की अध्यक्षा डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने बताया कि पिछले चार दिनों से डी ए वी इण्टर कॉलेज तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा सुन्दर चित्रकारी की गई। जिसमे इनरव्हील की योजनाओं, समाज को नई दिशा तथा सामाजिक विषयों को उकेरती कलाकृतियां उकेरी। जिसमे पर्यावरण,वृक्षारोपण, बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग बनाई।
बुढ़ाना के स्वतंत्र चित्रकार सुनील कुमार ने इनरव्हील का लोगो, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आदि खूबसूरत पोर्ट्रेट बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सीमा त्यागी,सागर कल्याण,तेजस,रुद्राक्ष सोहनियां,मोहम्मद तालिब,कृष्णा,ईशा पाल,शिवा,विशु, उत्सव निशांत,जैद ,ने बढ़ी सुन्दर पेंटिंग दीवार पर बनाई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts