कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक किराये के फ्लैट में पति-पत्नी और दो बच्चों के शव पड़े मिले. पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, जबकि दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे. बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आशंका व्यक्त की है कि पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर देकर मारा, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी.घटना 6 जनवरी की सुबह की है. किराये के फ्लैट के अंदर पति-पत्नी और दो बच्चों सहित चार लोगों के शव मिले. मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38) उनकी पत्नी राखी (35) और उनके पांच और दो वर्ष के दो बच्चों के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार, दंपति सोमवार सुबह घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए. दंपति ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी पता नहीं चल पाया है.
यूपी के प्रयागराज का रहने वाला था परिवार
मृतक अनूप कुमार यूपी के प्रयागराज जिले के रहने वाले थे. वह बीते दो साल से बेंगलुरु में रह रहे थे. यहीं पर एक कंपनी में अनूप सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम करते थे. पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने बताया कि मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. दोनों बच्चों की जहर देने के चलते मौत हुई थी, जबकि पति-पत्नी के शव फांसी के फंदे पर लटक रहे थे.
नौकरानी ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने बताया कि आज सुबह घटना की जानकारी घर में काम करने आने वाली नौकरानी ने दी. नौकरानी ने बताया कि उसने कई बार फ्लैट के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन दरवाजा खुला नहीं. इस पर उसने आस-पड़ोस के लोगों को बताया. लोगों ने भी काफी समय तक आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस को इन्होंने जानकारी दी.
बेटी की बीमारी से परेशान थे पति-पत्नी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और देखा कि अनूप और राखी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था, जबकि दोनों बच्चों का शव बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस उपायुक्त (मध्य) शेखर एच. टेक्कन्नावर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि अनूप और उनकी पत्नी बेटी की खराब तबीयत से काफी परेशान रहते थे. बेटी अनुप्रिया अनूप और राखी की स्पेशल चाइल्ड थी. उसकी देखभाल भी काफी अच्छे से करनी पड़ती थी. इसी वजह से वह काफी समय से डिस्टर्ब थे. फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है.