भगवानसिंह ने डीडवाना नगर परिषद आयुक्त पद संभाला,

डीडवाना नगर परिषद के नए आयुक्त भगवानसिंह ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्मिकों, पार्षदों, और जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यभार संभालने के बाद भगवानसिंह ने शहर की मूलभूत सुविधाओं पर काम करने की प्राथमिकता जताई।जनप्रतिनिधियों ने शहर में सफाई व्यवस्था, घर-घर कचरा संग्रहण में आ रही दिक्कतें, और सफाई कर्मचारियों द्वारा दूसरों को पैसे देकर काम कराने जैसी समस्याओं की जानकारी दी। आयुक्त ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया।

बातचीत में आयुक्त ने सब्जी मंडी प्रकरण और अन्य नगर परिषद सेवाओं को सुधारने की बात कही। उन्होंने जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts