मनकामेश्वर महादेव मंदिर में नवमी के पावन अवसर पर भरतिया कॉलोनी में आचार्य अरुण मिश्रा के सानिध्य में भजन-कीर्तन, पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में संजय मिश्रा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रोहित शर्मा, रवि शर्मा, मनीष मेहता, राघव मिश्रा, अनिकेत शर्मा, विकास गोस्वामी सहित अनेक श्रद्धालु और मातृशक्ति शामिल रही। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और पूरे आयोजन स्थल पर ‘जय श्री राम’ व ‘जय माता दी’ के उद्घोष गूंजते रहे।
