भजनलाल शर्मा ने स्व. सुरेन्द्र सिंह ओला को श्रद्धांजलि अर्पित की

नीमराना में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह ओला के पैतृक गांव माजरा काठ में भजनलाल शर्मा पहुंचे। उन्होंने स्व. सुरेन्द्र सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भजनलाल शर्मा ने स्व. सुरेन्द्र सिंह के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, विधायक जसवंत सिंह यादव, बाबा बालकनाथ, देवीसिंह शेखावत, कुलदीप धनकड़ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह का 11 दिसंबर, 2024 को जयपुर के अक्षयपात्र चौराहा जगतपुरा पर एक वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts