राजगढ़ में भारत विकास परिषद ने आयोजित किया रक्तदान शिविर,

राजगढ़ (अलवर)। कस्बे में भारत विकास परिषद शाखा राजगढ़ की ओर से खंडेलवाल धर्मशाला में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पीड़ित मानवता की सेवा और जरूरतमंद रोगियों की मदद को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिनेंद्र जैन, संरक्षक डॉक्टर के एम गुप्ता, अध्यक्ष पदमा गोयल, सचिव रश्मि विजय, दीपक विजय, राम रतन तांबी, लोकेश रावत, मीतू सिंह आर्य, प्रीति, मीना विजय, पारस गुप्ता और सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। सभी ने रक्तदान जैसे महादान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे ब्लड बैंक को सौंपा गया ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंद रोगियों तक समय पर रक्त पहुंचाया जा सके। परिषद का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि रक्तदान से बड़ी कोई सेवा नहीं है। एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है और इस कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए भारत विकास परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों और पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।

शिविर में युवाओं, महिलाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई नए रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रक्त की कमी से पीड़ित न हो।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। परिषद के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि रक्तदान को महादान के रूप में समाज में और अधिक प्रचारित करने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts