भूराहेड़ी पुरकाजी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की किसान गोष्ठी आयोजित, योगेंद्र पंवार बने ब्लॉक अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर के भूराहेड़ी, पुरकाजी में आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन अवनीश चौहान और अध्यक्षता कँवरपाल ने की, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी योगेंद्र पंवार ने निभाई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि वर्तमान दौर में खेती करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। छोटे खेतों के कारण मशीनीकरण संभव नहीं हो पा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बासमती चावल और गुड़ जैसे उत्पाद देश-दुनिया में पहचान रखते हैं, लेकिन उचित मूल्य संवर्धन न होने से किसान लाभ से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार यदि मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान दे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को खाद्य प्रसंस्करण का हब बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज का उपभोक्ता गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए किसी भी कीमत पर तैयार है, बशर्ते गुणवत्ता की गारंटी हो।

मलिक ने यह भी कहा कि बेमौसम की ताज़ी सब्जियों के लिए नए बाजार तलाशने होंगे। साथ ही ग्रामीण पर्यटन, पैकिंग, परिवहन और ग्राम पंचायत स्तर पर ब्रांडिंग की सुविधा मिल जाए तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्पाद वैश्विक स्तर पर भी छा सकते हैं।

किसानों को बच्चों की शिक्षा बेहतर बनानी होगी ताकि वे प्रतिस्पर्धा में टिक सकें और रोजगार के योग्य बनें। साथ ही उन्होंने युवाओं को खेती में उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित करने पर भी ज़ोर दिया।

बैठक को सुधीर पंवार, मांगेराम पंवार, सतेंद्र चौहान, गुड्डू नंगली, बिजेंद्र बालियान, दानिश प्रधान, प्रवीण पंवार, नीरज मलिक, नरेशपाल दरोगा, रामनिवास ठाकुर सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।

गोष्ठी में रतन सिंह चेयरमैन, ऋषिपाल, संत कुमार, राजू प्रधान, नसीम, रिजवान एडवोकेट, राजपाल सिंह, शहजाद, रमेश प्रधान, अर्शी खान, विपिन त्यागी, जगबीर सिंह, सुमित दोहड़, शालू सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts