भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पुरकाजी में व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है प्रदेश महासचिव जहीर फारूकी और मोनू पंवार ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाजी ने कपड़ा व्यापारी दीपक माहेश्वरी को यूनियन की टोपी पहनाकर नगर अध्यक्ष और डॉक्टर महावीर वर्मा को महामंत्री बनाने की घोषणा की है व्यापारियों के हितों और समस्याओं की लड़ाई यूनियन लड़ेगी इस मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने कहा कि मैं और मेरी टीम हर समय व्यापारियों के लिए तैयार हैं जल्दी ही पुरकाजी के सभी व्यापारियों को अपने व्यापार प्रकोष्ठ से जोड़ा जायेगा और जहीर फारूकी ने कहा कि सभी जगह व्यापारियों के हितों की लड़ाई के लिए भी यूनियन की टीम तैयार हैं और जगह भी गठन किया जाएगा शुरुआत पुरकाजी से की गई हैं सभी व्यापारियों का भारतीय किसान यूनियन परिवार में स्वागत है। इस मौके पर शाहलम गौड़ युवा मंडल महामंत्री , दीपू वर्मा, वंश अग्रवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष, संजीव गोयल, संजय शर्मा, सादिराम पाल,परवीन गोयल, अमित सिंघल, प्रताप भटनागर, गौरव माहेश्वरी, अकील खान, शादाब फरीदी, आशु मालिक, जिशान फरीदी, शमीम मेडिकल, जव्वार खान, शान नजर बैट्री वाले, आदि व्यापारी मौजूद रहे

















