भोपा पुलिस को बड़ी सफलता, लूट और चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार, तांबे का तार, नकदी व अवैध शस्त्र बरामद

मुजफ्फरनगर में शातिर चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी भोपा डा0 रविशंकर और प्रभारी निरीक्षक भोपा उमेश रोरिया के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस ने लूट और चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए तीन चोर/लुटेरे अभियुक्तों को गंगनहर पटरी पर माजरा मोजा के सामने पुलिया के पास से गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया 21 किलोग्राम तांबे का तार, एक बैट्री, चोरी किए गए 2250 रुपये, कॉपर का तार और अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्तों ने राजमहल बैंकट हॉल, बेलडा थाना भोपा क्षेत्र में चौकीदार को बंधक बनाकर जनरेटर से तांबे का तार, बैट्री और अन्य सामान लूट लिया था। इसके अलावा ग्राम नन्हेड़ी थानाक्षेत्र भोपा के मंदिर के दानपात्र से रुपये चोरी करने की घटना भी अंजाम दी थी। इन घटनाओं के संबंध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना भोपा पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम ने 23 अप्रैल 2025 को गंगनहर पटरी पर माजरा मोजा के सामने वाली पुलिया के पास से चार चोर/लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts