गोविंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार,

गोविंदगढ़।ऑनलाइन ठगी और सेक्स टॉर्शन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत गोविंदगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी नेकी राम ने बताया कि समय सिंह का बास क्षेत्र में दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। आरोपियों पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और ओएलएक्स पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी करने के आरोप हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में इरशाद खान (30), राशिद खान (27), अननी खान (20), नौशाद खान (22), और वाजिद खान (25) शामिल हैं। इनके कब्जे से चार एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ कानून का डर बढ़ा है और लोगों में सुरक्षा का भाव जागा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए इस तरह की और भी कार्रवाइयां की जाएंगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts