ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी अब विनाशकारी मोड़ पर पहुंच गई है। बीते तीन दिनों में इजरायल ने ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए जबरदस्त मिसाइल हमले किए हैं। इन हमलों में अब तक कुल 244 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में बड़ी संख्या में ईरानी सैनिक, कमांडर और आम नागरिक शामिल हैं। इजरायल की ओर से की गई एयरस्ट्राइक्स में कई सैन्य ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं। वहीं, ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा क्षेत्रों में रॉकेट दागे, लेकिन उनका प्रभाव सीमित रहा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह संघर्ष किसी बड़े युद्ध की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, लेकिन हालात फिलहाल काबू में नहीं दिख रहे। तेहरान और यरुशलम के बीच यह ताजा संघर्ष न केवल क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्थिरता के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है।