मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री तथा मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने एक अहम पहल की है। उन्होंने नगर के प्रमुख और व्यस्त मार्गों पर स्ट्रीट लाइट एवं पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। इस कदम का उद्देश्य रात्रिकालीन यातायात को सुरक्षित बनाना और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना है।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया कि शिव चौक मुजफ्फरनगर का हृदय स्थल होने के साथ-साथ एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र भी है। यहां से निकलने वाले कई मार्ग सीधे राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े हुए हैं, जिन पर दिन-रात हजारों नागरिक, व्यापारी, वाहन चालक और बाहरी यात्री आवागमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर रात के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अंधेरे की स्थिति न केवल यातायात के लिए खतरनाक है, बल्कि इससे असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की संभावना रहती है। यह स्थिति कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नगर के ऐसे सभी प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, जहां से अधिकतम आवागमन होता है।मंत्री ने विशेष रूप से शिव चौक से वहलना चौक तक, शिव चौक से पिन्ना बाईपास तक दोनों ओर, शिव चौक से भोपा बाईपास, शिव चौक से जानसठ बाईपास और शिव चौक से रामपुर तिराहा तक जाने वाले मार्गों का उल्लेख किया। इन सभी मार्गों पर आवश्यकता के अनुसार डिवाइडर के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट और पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि रात के समय दृश्यता बेहतर हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था मजबूत होने से न केवल यातायात सुचारु होगा, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी विकसित होगी। मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण जनहित को सर्वोपरि रखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करें।इसके अलावा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंडलायुक्त सहारनपुर से भी वार्ता कर नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों की जल्द जांच और निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश सरकार शहरों को सुरक्षित, व्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुजफ्फरनगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।















