सलमान हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम

मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने सलमान हत्याकांड में फरार चल रही उसकी पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सुमायला पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में मुख्य अभियुक्ता को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस के अनुसार, छपार थाना क्षेत्र में दिल्लीदेहरादून नेशनल हाईवे-58 के पास कुछ महीने पहले एक युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ था। शव की पहचान सलमान के रूप में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया।जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर सलमान की पत्नी सुमायला और उसके करीबियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने पहले ही इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य अभियुक्ता सुमायला गिरफ्त से बाहर थी। लगातार दबिश और तलाश के बावजूद वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी। इसके बाद पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।पुलिस जांच में यह सामने आया कि सुमायला का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था, जिसका सलमान लगातार विरोध करता था। इसी बात को लेकर पतिपत्नी के बीच विवाद रहता था। आरोप है कि इसी रंजिश और विरोध से परेशान होकर सुमायला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सलमान की हत्या की साजिश रची।

तय योजना के तहत सलमान को गोली मारी गई और उसके शव को नेशनल हाईवे के पास फेंक दिया गया, ताकि घटना को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।लगातार तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सुमायला के दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली। इसके बाद छपार थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिल्ली में दबिश दी और सुमायला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे मुजफ्फरनगर लाया गया, जहां पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश में जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत सलमान हत्याकांड की मुख्य अभियुक्ता सुमायला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।इस गिरफ्तारी के बाद सलमान हत्याकांड की पूरी साजिश लगभग साफ हो गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वहीं, घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts