मुजफ्फरनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3.63 लाख रुपये बरामद किए गए हैं, जो गैस एजेंसी से चोरी किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर बबलू सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया है।

















