Search
Close this search box.

बिग बॉस 18 में दो दोस्तों के बीच दरार देखने को मिलने वाली है.

बिग बॉस 18 के घर में कई तरह के रिश्ते देखने को मिलते हैं. लेकिन इन रिश्तों में जिसपर दर्शकों की सबसे ज्यादा नजर रहती है, वो रिश्ते दोस्ती और दुश्मनी के ज्यादा होते हैं. इस सीजन की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा, एलिस और ईशा सिंह की दोस्ती सभी की नजरों में बनी हुई थी. इन तीनों ने एक साथ ही अपना खेल खेला है. हालांकि इनके ग्रुप का हिस्सा विवियन डीसेना भी हैं. लेकिन ईशा और अविनाश एक-दूसरे के ज्यादा क्लोज नजर आते हैं.इस हफ्ते अपनी दोस्ती निभाते हुए अविनाश ने ईशा को सेफ करते हुए खुद को नॉमिनेट किया. वहीं ईशा के लिए टाइम गॉड के टास्क में आखिर तक लड़ते रहे और उन्हें घर की नई टाइम गॉड भी बनाया. अब लगता है कि ईशा चाहती हैं कि वो हर मामले में अविनाश की टॉप प्रायोरिटी में रहें. लेकिन अविनाश साफ कह चुके हैं कि उनके लिए गेम पहले हैं और गेम में वो पहले हैं. वहीं, ईशा भी ये बात जानती हैं, लेकिन फिर भी वो पता नहीं क्या चाहती हैं.ईशा और अविनाश की दोस्ती में आई दरार

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ईशा और अविनाश के प्रायोरिटी के लेकर झगड़ा होता है, जहां वो रोती हुई भी नजर आती हैं. ईशा प्रोमो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि इस घर में हम एक यूनिट हैं. ये बात सुनकर अविनाश कहते हैं कि हम एक यूनिट नहीं हैं. ईशा आगे कहती हैं, तूने फेवर किया है आजतक. जवाब में अविनाश कहते हैं कि तूने मेरे लिए कुछ किया, मैं तुम्हारे लिए कुछ किया. ये सुनकर ईशा वहां से उठकर चली जाती हैं.ईशा बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं और वो रोते हुए अविनाश से कहती हैं कि तुम लोगों को बस गेम-गेम खेलना हैं. ईशा इरिटेड होने लगती हैं और अविनाश भी उनसे यही कहते हैं. अविनाश अंत में उनसे कहते हैं कि तुम बहुत गलत जा रही हो. वहीं ईशा सिर्फ रोती रहती हैं. दोनों दोस्तों के बीच पड़ी ये दरार अब कैसे ठीक होती है, ये देखना मजेदार होगा.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts