बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में कई पुराने चेहरों के साथ कुछ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया है। दानापुर सीट से सांसद रामकृपाल यादव को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। भाजपा की यह पहली सूची एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे के बाद जारी की गई है। पार्टी ने साफ किया है कि उम्मीदवारों के चयन में जातीय संतुलन, संगठनात्मक मजबूती और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है। पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां भाजपा के नेताओं ने चुनाव प्रचार की तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts