बिजनौर:चिकित्सा क्षेत्र के पहली बार मेटास्टैटिक पेरोटिड कार्सिनोमा (गले के कैंसर) के रोगी का ऑपरेशन विवेक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और वेलनेस सेंटर में सफलता पूर्वक किया गया।ग्राम चक फतेहपुर निवासी एक रोगी काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और गुरुग्राम, दिल्ली तथा ऋषिकेश में कई प्रसिद्ध कैंसर केंद्रों में कई सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों से इलाज के लिये परामर्श कर रहा था, लेकिन फिर भी बीमारी से राहत नहीं मिल पाने के परिणाम शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रुप से भी बीमार रहने लगा था। लंबे समय बिमारी के कारण उसके ट्यूमर का आकार भी बढ़ गया था जिस कारण रोगी को निगलने और सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी थी।
अस्पताल के सर्जिकल आंकोलोजी विभाग में डॉ. देबाशीष चौधरी सीनियर कंसलटेंट कैसर रोग विशेषज्ञ, डा. विदुर गर्ग कैसर रोग विशेषज्ञ, डा. नितिन चौहान व ओटी टीम के संयुक्त प्रयास ने इस आपरेशन को सफल किया गया। विवेक हॉस्प्टिल के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि जब उन्हें रोगी के बारे मे पता चला तो उन्होने हॉस्प्टिल की ट्यूमर बोर्ड समिति के साथ विचार-विमर्श कर मरीज की सर्जरी करने का निर्देश दिया। अस्पताल के आंकोसर्जरी विभाग ने नाममात्र के खर्चे मरीज की सर्जरी की तथा 2 दिन आईसीयू में बिताने के बाद मरीज स्वस्थ हो गया। मरीज की स्वस्थ स्थिति को देखकर मरीज के परिजन बहुत प्रसन्न हैं। अमित गोयल ने बताया कि विवेक हॉस्पिटल में देश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब इस तरह की सभी बिमारियों का इलाज विवेक हॉस्प्टिल में ही उपलब्ध हो चुका है।