छात्रों पर बाइक सवारों ने की फायरिंग

औरैया  शहर का बाल सैनिक तिराहा अफरा-तफरी और दहशत का केंद्र बन गया, जब छात्रों और बाइक सवार युवकों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पहले छात्रों की बाइक को टक्कर मारी, फिर बाद में फायरिंग कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।घटना की शुरुआत सुबह हुई जब कुछ छात्र जिम से लौट रहे थे। उसी दौरान एक स्कॉर्पियो ने पीछे से हूटर बजाया। छात्रों ने रास्ता दिया, लेकिन स्कॉर्पियो सवार युवकों ने जानबूझकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से चले गए। छात्र उस समय किसी विवाद में नहीं पड़े।

दोपहर करीब तीन बजे छात्र जब लाइब्रेरी से लौटकर बाल सैनिक तिराहे पर एक बंद दुकान के सामने खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन-चार युवक आए। उन्होंने पहले तिराहे पर एक हवाई फायर किया और फिर कुछ दूरी पर जाकर दूसरा फायर किया। साथ ही छात्रों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।फायरिंग की आवाज सुनते ही आस-पास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। कई दुकानदारों ने डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर दीं। मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई।

सूचना पर सीओ सदर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बघाकटरा निवासी वैभव चौबे, नौली निवासी अनुज दीक्षित और गोविंद नगर निवासी साहिल दुबे के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने पुलिस से तिराहे पर गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts