लाखो की ज्वेलरी लूट कर बाइक सवार लुटेरे फरार

नरैनी/बांदा। कालिंजर की मुख्य मार्केट में स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बन कर आये बाइक सवार दो लुटेरे दो सोने के जेवरों से भरे दो डिब्बे लेकर भाग गए।सूचना के काफी देर बाद पहुची पुलिस लुटेरों के सीसी टीवी फुटेज खंगालती रही।दिन दहाड़े हुयी लूट की घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
कालिंजर के मुख्य बस स्टैंड पर इंडियन बैंक के निकट कन्हैया ज्वेलर्स नाम से यही के रामबाबू सोनी की सोने चांदी की दुकान है। दोपहर में एक बजे बाइक सवार दो युवक ग्राहक बनकर दुकान आये थे इस समय दुकान मालिक रामबाबू सोनी के पिता बृजनंदन सोनी दुकान पर बैठे थे दोनो युवकों ने चांदी की लॉकेट लेने की बात दुकानदार की। एक युवक ने चांदी का लॉकेट खरीदा और रुपये दे दिए।इसके बाद युवको ने सोने के लॉकेट खरीदने की बात कही तो दुकानदार सोने के लॉकेट दिखाने लगे इसी दौरान एक युवक दुकानदार का ध्यान भटकाने की कोशिश कर काउंटर के नीचे झांकने लगा।इसके पहले कि दुकानदार कुछ समझ पाता लुटेरों ने लॉकेट और मनचली से भरे दो डिब्बे लेकर दुकान से बाहर निकल गए।वृद्ध दुकानदार चिल्लाता रहा लेकिन तब तक लुटेरे बाइक में बैठ कर फरार हो गए। भागते समय पड़ोसी दुकानदार रामकृपाल सोनी ने इनकी बाइक पकड़ ली और पकड़ने का प्रयास किया लेकिन धक्का देकर भाग भागने में सफल रहे।दुकानदार रामबाबू ने बताया कि 110 ग्राम सोने के लाकेट और मनचली लूट ले गए हैं जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक है।घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना के बाद कालिंजर थाना पुलिस देरी से मौके पर पहुची और आरोपी लुटेरों को पकड़ने की जगह दुकान के सीसी टीवी फुटेज देखती रही।लोगो ने बताया कि दोनो लुटेरे सतना मार्ग से पन्ना जिला के खोरा गांव के रास्ते की ओर गए हैं।कालिंजर के इंचार्ज थानाध्यक्ष राम रक्षा पटेल से बात करने के लिए सीयूजी नम्बर लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नही हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts