सलमान खान के साथ मुनव्वर फारुकी को बिश्नोई गैंग का खतरा, हिटलिस्ट में शामिल है

लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस वक्त हर किसी की जुबान पर है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। जिसके चलते बिश्नोई गैंग से जिस-जिसको धमकियां मिली हैं अब उन्हें लेकर चिंता बढ़ गई है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है। भाईजान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग खुलेआम धमकी दे चुका है। सलमान और बिश्नोई गैंग के बीच क्या चल रहा है वो तो सब जानते हैं लेकिन अब जो खबर आई है वो जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

अब खबर आई है कि लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी हैं। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कॉमेडियन दिल्ली में एक इवेंट के लिए गए थे और इस दौरान उनके पीछे बिश्नोई गैंग के 2 शूटर्स लगे हुए थे। किसी तरह से पुलिस को इस बात की खबर मिल गई थी जिसके चलते वो शूटर्स अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। बता दें, जब से बाबा सिद्दीकी का कत्ल हुआ है पुलिस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts