रामपुर। भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने बिलासपुर व केमरी क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन कर वोट मांगे। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मंगलवार को बिलासपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाड़ी रोककर भव्य स्वागत किया। सांसद ने कहा कि आज रामपुर में स्वास्थ्य और रोजगार की बहुत आवश्यकता है। हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री से फैक्टरी और मेडिकल कॉलेज के लिए आग्रह किया है। भाजपा रामपुर में रोजगार के नए अवसर लाएगी। कहा की विकसित भारत बनाने के लिए विकसित रामपुर बनाना होगा। इसके लिए सभी का समर्थन चाहिए होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए और मुझे विश्वास है कि आप सभी अपना पूरा आशीर्वाद भाजपा को देंगे।बसपा प्रत्याशी ने रोड शो कर लोगों से मांगा समर्थन
रामपुर। बसपा प्रत्याशी जीशान खां ने मंगलवार को शहर में रोड शो कर वोट मांगे। उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने इससे पहले चुनाव को लेकर जनता से जनसंपर्क किया।
बसपा प्रत्याशी जीशान खां लगातार चुनावी जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को माला सिनेमा रोड स्थित चुनाव कार्यालय से रोड शो निकाला। रोड शो में वह खुली हुई कार में सवार थे। उनके साथ बसपा नेता शैला खान, जोन कोऑर्डिनेटर शहाब खान भी मौजूद रहे। रोड शो शहर के माला सिनेमा रोड, नाहिद सिनेमा, जिला अस्पताल समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए माला सिनेमा रोड पर जाकर संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार जनता का झुकाव बसपा की ओर है और जनता भाजपा सरकार की नीतियों से ऊब चुकी है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर बसपा के हक में वोट करें। इस मौके पर मोमिन खान, हयात तुर्क, विक्की जमाल, ज़ुएब, राकेश सागर, हरीश, आदि साथ रहे।

















