जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण का भाजपा नेता ने लोकार्पण किया

भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर: कस्बे से सटे हुए पलड़ा गांव व नगर पंचायत शाहपुर के मिले हुए पहाड़न माता देव स्थल के जर्जर हाल रास्ते का जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण का भाजपा नेता ने लोकार्पण किया । शाहपुर कस्बे से मिले हुए गांव पलड़ा के रकबे में स्थित पहाड़न माता का मार्ग बहुत ही जर्जर हाल था जिसके निर्माण के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान के द्वारा जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी से प्रस्ताव भिजवाकर स्वीकृत कराया था। जो लगभग 600 मीटर लम्बाई के मार्ग पर 15 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। सोमवार को भाजपा नेता विवेक बालियान व जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने लोकार्पण किया। इस सड़क निर्माण के लिए कस्बावासी पिछले कई वर्षों से मांग करते आ रहे थे। निर्माण कार्य होने से नगर व क्षेत्र के किसानों ने राहत महसूस की। लोकार्पण के दौरान सभासद सोनू सैनी, सतीश पाल, मनोज सैनी, समाज सेवी अरविंद काशीवाल व कपिल सैनी आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts