भाजपा सदस्यता अभियान: मंत्री कपिल देव ने मुज़फ्फरनगर में हजारों को जोड़ा

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर  भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत  मंत्री कपिल देव ने एक प्रभावशाली डोर टू डोर संपर्क कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह 10 बजे उन्होंने कूकडा मंडल के ग्राम शेरनगर में मुकेश सैनी के आवास पर पहुंचकर सैकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इसके बाद मंत्री कपिल देव का काफिला नई मंडी मंडल की विभिन्न गलियों से होकर गुजरा, जहां चौड़ी गली, बिंदल बाजार, गौशाला रोड, और पीठ बाजार में डोर टू डोर संपर्क के माध्यम से लोगों को सदस्यता दी गई।

मंत्री कपिल देव ने शिव चौक, गोल मार्किट, भगत सिंह रोड, दाल मंडी, सर्राफा बाजार, और गांधी मार्किट में भी व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान को एक राष्ट्रवादी मिशन करार देते हुए इसे जुड़कर गौरव का अनुभव बताया।

इस अवसर पर मंत्री ने नए सदस्यों को बधाई दी और अभियान से जुड़ने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला संयोजक श्रीमोहन तायल, संजय गर्ग, सुनील सिंघल, विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, और भाजपा मंडल अध्यक्षों समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts