Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, राइजिंग राजस्थान और डबल इंजन सरकार पर हुई चर्चा

जयपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक सफलता पर टीम भाजपा राजस्थान को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन जनसेवा और संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान 9 से 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होने वाले राइजिंग राजस्थान को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की गई। राठौड़ ने बताया कि राइजिंग राजस्थान 2024 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी पीएम मोदी को अवगत कराया गया। वहीं सरकार द्वारा 1 साल में महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण और उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित राजस्थान के लिए विशेष रूप फोकस करने के निर्देश दिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts