आगरा-इटावा हाईवे पर भाकियू का ट्रैक्टर मार्च, पुलिस को लगानी पड़ी जेसीबी

आगरा के बाह क्षेत्र में गुरुवार को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। इससे आगरा-इटावा हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। धूप और उमस में लोग घंटों फंसे रहे। इन्हें रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन को जेसीबी लगानी पड़ी।

इस दौरान किसानों और एसडीएम में हॉट-टॉक हुई।

बिजली कटौती, चक मार्ग एवं तालाबों पर अतिक्रमण, किसानों का उत्पीड़न सहित कई मुद्दों को लेकर भाकियू (टिकैत) ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। आगरा-इटावा हाईवे पर भदरौली से बाह तक ट्रैक्टर मार्च निकाला। बाह कस्बा में भदावर कॉलेज के पास पुलिस प्रशासन ने मार्च को जेसीबी लगाकर रोक लिया।

इस पर भाकियू (टिकैत) जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर नायब तहसीलदार पहुंचे। किसानों ने उनसे वार्ता करने से इंकार कर दिया।

इस पर एसडीएम सृष्टि एवं एसीपी गौरव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। समाधान के आश्वासन पर तकरीबन दो घंटे बाद किसानों ने सड़क से ट्रैक्टर हटाए। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts