Search
Close this search box.

मुज़फ्फरनगर:गरीब महिलाओं को कंबल वितरित

मुज़फ्फरनगर: गरीबों और जरूरतमंदों के दर्द को समझते हुए “पैगाम ए इंसानियत” संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक अनूठी मिसाल पेश की है। सर्दी के मौसम में गरीब और बेसहारा महिलाओं के लिए कंबल एक अहम जरूरत बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आसिफ राही ने करीब 500 कंबल गरीब महिलाओं में वितरित किए। इस नेक काम के जरिए उन्होंने अपने जन्मदिन को एक यादगार और मानवता की सेवा के रूप में मनाया।

आमतौर पर लोग अपने जन्मदिन को विभिन्न तरीकों से मनाते हैं, जैसे पार्टी करना, दुआएं करवाना, या दूसरों को खुशियाँ देना, लेकिन आसिफ राही ने समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करके एक नई परंपरा स्थापित की। उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है, और कंबल पाकर गरीब महिलाओं की आँखों में खुशी और आशीर्वाद देखने को मिला। महिलाओं ने आसिफ राही के जन्मदिन पर दुआएं दी और ईश्वर का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में कुछ प्रमुख पार्टी नेताओं, समाजसेवियों और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम बेहद सादगी से आयोजित किया गया। आसिफ राही ने इस अवसर पर कहा कि इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं होता, और हमें हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था “पैगाम ए इंसानियत” समय-समय पर कैंप और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबों की सहायता करती रहती है। इस कार्यक्रम का संचालन गौहर सिद्दीकी ने किया और इस मौके पर कई समाजसेवी, नेता और पत्रकार उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts