भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। क्षेत्र के गांव मोरकुक्का में भाकियू की हुई ब्लॉक स्तरीय बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सोनू काबा ने मोरकुक्का ग्राम अध्यक्ष पद पर भूषण त्यागी एवं युवा ग्राम अध्यक्ष पद पर हर्ष शर्मा को मनोनीत किया। इस अवसर पर सतेंद्र प्रधान, विजेंद्र बालियांन ,भूपेंद्र त्यागी, अखलाक चौधरी ,विकास बालियान, अफलातून, मगरूब त्यागी, शमसुद्दीन, कंवरपाल ,आदेश त्यागी, अलीहसन, लीलू त्यागी, अफलातून, प्रमोद कुमार ,सलीम चौधरी, रतन सिंह आदि सहित दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।