भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन सेंचुरियन क्लब द्वारा एक रक्तदान शिविर और एक वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यालय, सहायक संभागीय परिवहन आर,टी,ओ ट्रांसपोर्ट नगर, एन एच-58, भोपा रोड में लगाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो अशोक गुप्ता विशिष्ट अतिथि अजय मिश्रा ए,आर,टी,ओ सुशील मिश्रा,ए,आर,टी,ओ और रो सुनील अग्रवाल, मेजर डोनर लेवल-एक डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल 23-24) जोनल को ऑर्डिनेटर जोन 6 है I मुख्या अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और वाटर कूलर व् ब्लड कैंप लगाने पर बधाई दी। और बताया की पानी पिलाना बहुत पुण्य का काम है यह हमें अवश्य करना चाहिए विशिष्ट अतिथि ने बताया की रक्तदान महादान है I इसे अवश्य करना चाहिए, यह बड़े पुण्य का काम है I ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है और पानी के लिए जो प्याऊ लगाया है यहाँ पर 700 या 1000 व्यक्ति रोजाना आते जाते है । कैंप में 50 लोगो ने रक्त दान किया I क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो डॉ कमल गुप्ता रहें I जिन्होंने पहली बार ब्लड दिया है उनको क्लब द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम को सफल बनाने में रो उमेश कुमार गोयल , रो आदर्श मेहता , रो संजीव कमल , रो पंकज जैन , रो पियूष अग्रवाल ,रो भुवनेश गुप्ता , रो नंदगोपाल , रो मोहनलाल मित्तल पिता रो अंकित मित्तल, रो कुलदीप भारद्वाज, रो राकेश राठी, रो कौशल कृष्ण, शुशोभ बिंदल , मिस्टर विजय (DBA), नवनीत गुप्ता व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।