बाँदा। मरीजों को निशुल्क रक्तदान कर के उनकी जान बचाने का कार्य करने वाले सामाजिक संगठन सेवर्स ऑफ़ लाइफ(ब्लड डोनेशन नेटवर्क) का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के एक मैरिज हॉल में स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इरफान उल्ला खां (डिप्टी कलेक्टर बांदा), विशिष्ट अतिथि मालती बासू अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बांदा, मौजूद रहीं । कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को सलमान खान,सुनील सक्सेना एवं सभी पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा बैच अलंकरण कर एवं बुके देकर की गई। सेवर्स ऑफ लाइफ की संरक्षक डा. शबाना रफीक,संरक्षक शेख़ सादी जमा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर लगभग एक सैकड़ा रक्तदानियों को अतिथियों के द्वारा रक्तवीर सम्मान 2025 (सेवर्स आफ़ लाइफ बांदा) से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में इरफान उल्ला खां डिप्टी कलेक्टर बांदा ने अपने संबोधन में सेवर्स ऑफ लाइफ के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की,कुलदीप कुमार सी0ओ0 अग्निशमन ने सेवर्स ऑफ लाइफ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं उन्होंने बताया कि वे खुद दो बार संस्था के माध्यम से रक्त दे चुके हैं। अंसार सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि यह वह संस्था है जो किसी भी समय रक्त की जरूरत पड़ती है तो उस व्यक्ति को रक्त देने का कार्य करते हैं जो अपने आप में एक गर्व की बात है।वही राजकुमार राज पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि संस्था मानव हित के कार्य कर रही है ।वहीं संस्था की संरक्षक डा. शबाना रफीक संरक्षक डा. शेख सऊद उज़ ज़मां सादी भाई ने संस्था के सभी पदाधिकारी और रक्तवीरों को हृदय से आशीर्वाद दिया और निरंतर इस कार्य को करने की सलाह दी ताकि मानव का जीवन बच सके।कार्यक्रम का सफल संचालन संजय काकोनिया ने किया , कार्यक्रम के अंत मे सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर इस रक्तदान की मुहिम में शामिल हो मानवहित,जीवन रक्षा के कार्य में सहयोगी बनने की अपील की।
इस दौरान डा. नीलम सिंह, नम्रा सिराज,डा. सुषमा, चंदमौली भारद्वाज कुलदीप कुमार सीओ अग्निशमन, डा. जे विक्रम, बीना त्रिपाठी,डा. आतिफ फारुकी,डा. अजय कुमार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा,डा. विजय केसरवानी,राजकुमार राज पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका,मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

















