मुजफ्फरनगर। जनपद के किसानों के लिए कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने और आधुनिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार सिरोही ने जनपद के समस्त किसान बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना सहित यंत्रीकरण की अन्य योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रों की बुकिंग 21 जनवरी 2026 तक की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान 21 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://agridarshan.up.gov.in पर जाकर ‘यंत्र बुकिंग प्रारम्भ’ लिंक पर क्लिक करना होगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और पारदर्शिता के साथ आवेदन किया जा सकेगा।
उप कृषि निदेशक ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़े यंत्रों पर भी अनुदान दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य पराली प्रबंधन को बढ़ावा देना, खेतों में अवशेष जलाने की समस्या को कम करना और पर्यावरण संरक्षण में किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। आधुनिक यंत्रों के उपयोग से न केवल लागत कम होगी बल्कि समय की बचत के साथ उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन करते समय मोबाइल नंबर से संबंधित नियमों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। आवेदक केवल अपने स्वयं के मोबाइल नंबर या अपने परिवार के रक्त संबंधी सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री अथवा पुत्रवधू के मोबाइल नंबर से ही आवेदन कर सकेंगे। किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल नंबर से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। इससे आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और फर्जीवाड़े की संभावना कम होगी।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते ऑनलाइन बुकिंग करा लें, ताकि तकनीकी कारणों या सर्वर की व्यस्तता से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। साथ ही, आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज सही और पूर्ण रूप से अपलोड करने की भी सलाह दी गई है।
कुल मिलाकर, यह योजना मुजफ्फरनगर के किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने का एक बेहतर अवसर है। अनुदान के माध्यम से किसान कम लागत में उन्नत कृषि यंत्र प्राप्त कर सकेंगे, जिससे खेती अधिक लाभकारी, पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ बन सकेगी।
















