सोशल मीडिया पर आपको केवल कंटेंट क्रिएटर ही नहीं मिलेंगे, बल्कि असामाजिक तत्वों की भी सोशल मीडिया पर भरमार है, जो चंद लाइक्स और व्यूज के लिए देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं और घटिया हरकतों के चलते लोगों को परेशान करते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान और परेशान करके रख दिया है, जिसमें एक शख्स रील बनाते हुए चलती ट्रेन में सीट कवर और पंखे तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. शख्स रील बनाते हुए ट्रेन के सामानों को तोड़कर बाहर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है और लोग शख्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
शख्स ने रील बनाते हुए फाड़ी ट्रेन की सीटें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद समीर नाम का एक शख्स ट्रेन में रील बनाते हुए रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा रहा है. इस दौरान वो सीट फाड़ते हुए ट्रेन के पंखे तोड़ रहा है और सामानों को चलती ट्रेन से बाहर फेंकते दिखाई दे रहा है. इस दौरान रील में जिया हो बिहार के लाला सॉन्ग बज रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. वीडियो में पहले शख्स ट्रेन की सीट को बुरी तरह से नोंचकर फाड़ता है, फिर ऊपर लगी सीट का लोहा निकाल कर बाहर फेंक देता है, इसके बाद वो ट्रेन के पंखों को भी नुकसान पहुंचाता है.
रेलवे को नुकसान पहुंचाने वाले को मिलती है मोटी सजा
आपको बता दें कि रेलवे सरकार की संपत्ति है और खासकर इसे नुकसान पहुंचाने वाला कानून के पंजों से नहीं बच सकता. रेलवे का लोहा चुराना हो या फिर उसे नुकसान पहुंचाना, इन सभी में सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान है. कोई भी शख्स जो आईटी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करता है और रेलवे को नुकसान पहुंचाता है तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है, इसके अलावा मोटा जुर्माना भी उसे चुकाना पड़ सकता है. बहरहाल सोशल मीडिया पर शख्स को गिरफ्तार करने की मांग तेज होती जा रही है.
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 11 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये बिहारी नहीं हो सकता, ये भिखारी है. एक और यूजर ने लिखा…..इसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…..इन जैसे लोगों को खुले में छोड़ना ठीक नहीं, तुरंत जेल भेजा जाए.