भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु,चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए गैर जनपदों के लिए किया रवाना। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद से पुलिस बल की विभिन्न जनपदों में डियूटी लगी है।
आज जनपद से पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा। चुनाव डियूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए, अन्य जनपदों के लिए रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। पुलिस बल को ड्यूटी स्थल पर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया।