चर्चित नाले पर जा धमके ब्रिगेडियर, इंजीनियर्स की सिट्टी पिट्टी हुई गुम

आगरा।कैंटोन्मेंट क्षेत्र में लगभग 2 वर्ष पहले 1.19 करोड़ की लागत से बनाया गया भूमिगत नाला शुरू से सवालों के घेरे में है। इंजीनियर से लेकर कार्यदाई संस्था पर तमाम आरोप लगे हैं। शनिवार को कैंटोन्मेंट बोर्ड के अध्यक्ष नवीन कुमार नाले की यथा स्थिति जानने के लिए मौक़े पर पहुंच गए।जहां उन्हें नाला बंद मिला। छावनी के चीफ़ इंजीनियर माधवेन्द्र सिंह से सवाल जवाब किए। संतोष जनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने नाले के टी पॉइंट में सफ़ाई कर्मचारी उतार दिया नाला बंद था। इस और पर ब्रिगेडियर नवीन कुमार ने सख़्त रुख़ अख़्तियार करते हुए इंजीनियर की फटकार लगाई। तीन दिन में नाले को चालू कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। वहीं सीईओ हरीश वर्मा पी ने सदर से टक्कर रोड तक नाले को देखा। उन्हें कई ख़ामियां मिलीं। तीन दिन में हर हाल में नाले को सुचारू करने के निर्देश दिए।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts