कुल्हाड़ी से मजदूर की निर्मम हत्या-अवैध सम्बंन्ध का शक.

बाँदा-/जनपद बाँदा में अबैध सबंधो के शक में चचेरे भाई ने अधेड़ व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया है। म्रतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
थाना पैलानी क्षेत्र के धरीखेड़ा गांव निवासी 48 वर्षीय छोटेलाल पुत्र गयाचरन मंगलवार की रात एक महिला उसे यह कहकर अपने डेरा ले गई की मजदूरी का कुछ रूपया आया है- चल कर ले लो। महिला के कहने पर वह डेरा पहुंच गया। डेरा में मौजूद चचेरे भाई शिव नारायण ने छोटे लाल को देख लिया। शिवनारायण ने उसे गाली गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर शिवनारायण ने छोटे लाल के सर पर कुल्हाडी से ताबडतोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घायल अवस्था में छोटे लाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवालो ने उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात रात मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी पानपति ने बताया कि उसका पति राजमिस्त्री का काम करता था। गांव के देवीदीन शिव मंदिर बनवा रहा है। उस मंदिर मे छोटेलाल और एक महिला दोनो लोग एक साथ मजदूरी करती थी। उस महिला के घर छोटेलाल आता जाता था। आरोपी छोटेलाल के ऊपर अबैध सबंधो को लेकर शक करता था। इसी के चलते उसने छोटे लाल की कुल्हाडी मार कर हत्या कर दी। पैलानी थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि अबैध सबंधो के शव पर यह घटना हुई है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts