मुजफ्फरनगर: विश्व मेडिटेशन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को ध्यान (मेडिटेशन) कराया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने नवजात शिशु देखभाल कॉर्नर, औषधियों के रखरखाव और स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई का जायजा लिया।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह को निर्देश दिया कि इमरजेंसी वार्ड को स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के निकट स्थापित किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में तेजी से कार्रवाई हो सके।
इसके अतिरिक्त, सीएमओ ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का निरीक्षण कर सभी चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक सुचारू रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. ओ.पी. जायसवाल और स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।