बुढाना गौकशी तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बुढाना , पुलिस द्वारा सूचना पर एक अभियुक्त और दो अभियुक्ताओं को गौकशी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण (01 कुल्हाड़ी, 02 छुरे, 02 रस्सी के टुकड़े, 01 लकड़ी का गुटका) और एक खून में सनी हुई पेंट बरामद की गई।सूचना दी गई थी कि मौ0 नई बस्ती में सलीम के मकान में किरायेदार गौकश हैं और गौकशी करने के इरादे से एक बछड़े को पकड़ कर लाए हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कस्बा इंचार्ज और फोर्स के साथ स्थान पर दविश दी गई। वहां मकान के अंदर गौमांस कटते हुए पाया गया और दो पुरुष और दो महिलाएं गौमांस को पालीथिन में पैक कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें मौके से ही पकड़ लिया। एक व्यक्ति पुलिस को देख कर मकान की सीढ़ियों से भागने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्तों में 1. साजिद कुरेशी (पुत्र युसुफ), 2. रुखसार (पत्नि शाहरुख उर्फ भूरा), और 3. शाहीना कुरेशी (पत्नि फिरोज कुरेशी) शामिल हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts