बुढ़ाना ब्लॉक के गांव खरड में 85 वर्षीय दलित विधवा सरोज देवी ने गांव के दबंगों पर नाली और रास्ता बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दबंगों ने न केवल रास्ते को ईंट और रोड़े डालकर अवरुद्ध कर दिया है, बल्कि उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।
सरोज देवी ने बताया कि पहले उनके मोहल्ले में रास्ते के लिए खड़ंजा बना हुआ था, जिसे प्रधान ने उखड़वाकर दोबारा बनवाया ही नहीं। इससे पानी की निकासी रुक गई और घर में पानी भरने लगा, जिससे उनका जीवन दूभर हो गया है। दबंगों ने स्पष्ट कह दिया कि प्रधान को वोट न देने की सजा उन्हें ऐसे ही भुगतनी होगी।
महिला के अनुसार, श्रवण, पूनम, सागर, सुभाष, मदन, शीशपाल और टीटू नामक व्यक्तियों ने नाली और रास्ता बनाने से साफ इनकार कर दिया है। बीते माह उन्होंने महिला के घर में घुसकर गाली-गलौच और मारपीट भी की थी।
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने गांव से पलायन करने की चेतावनी देते हुए आखिरी बार गुहार लगाई है कि उनके घर के बाहर का रास्ता और नाली खुलवाया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।