बुढाना जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में डॉ राजीव कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुशासन दिवस और भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।
डॉ राजीव कुमार ने सुशासन दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी महिला थाना बुढाना ने बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। सुशासन दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बुढाना में अध्ययनरत बालिकाओं के बीच गीत प्रतियोगिता और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं सुहाना, सहराना, सुम्बुल, सना, वैष्णवी, सानिया, राधा, मिस्टी, प्रियांशी, हिमांशी, खनक और अन्य बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।