मुजफ्फरनगर जनपद के थाना बुढ़ाना क्षेत्र में आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना और थाना प्रभारी बुढ़ाना के नेतृत्व में की गई।मामला तब प्रकाश में आया जब राहुल पुत्र समन्दरा, निवासी मोहल्ला खाकरोबान, कस्बा व थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर ने अपनी जमीन से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से दर्ज कराई थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद राहुल के पास जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने संपर्क किया और आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण के बदले चाय–पानी के नाम पर पैसों की मांग की। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।पीड़ित राहुल ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना बुढ़ाना पर लिखित तहरीर देकर बताया कि जितेंद्र नामक व्यक्ति ने उसकी आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण के लिए पैसों की मांग की और न देने पर धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 514/25, धारा 308(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की और मामले से संबंधित आवश्यक साक्ष्यों को संकलित किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा सरकारी शिकायत निस्तारण प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से धन की मांग की गई थी, जो एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस और अन्य सरकारी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण पूरी तरह निःशुल्क और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत निस्तारण के नाम पर धन की मांग करना गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की अवैध मांग करता है तो तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचना दें।फिलहाल थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

















