मुजफ्फरनगर,बुढाना में शातिर और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त प्रयास किया। जोगिया खेड़ा पुल के पास से 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त रामकुमार को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले दो वर्षों से फरार था। अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।घटना के संक्षिप्त विवरण में उल्लेख है कि 11 नवंबर 2022 को वादी सोमपाल सिंह राणा ने थाना बुढाना में तहरीर दी थी कि राजू और महेन्द्र ने उनके साथ धोखाधड़ी करके 20 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी। इसके आधार पर थाना बुढाना में मामला दर्ज किया गया था, और आगे की विवेचना में अभियुक्त रामकुमार समेत अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। थाना बुढाना पुलिस ने अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रामकुमार तब से फरार था। न्यायालय ने उसे मफरूर घोषित किया था, और पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।