बुढाना पुलिस ने सठेडी रोड नहर पटरी पर दबिश देकर चोरी की दो गाड़ियां और हथियारों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में वसीम अकरम और आसिफ, दोनों गाजियाबाद निवासी हैं। आरोपियों के पास से चोरी की एक ईको और एक ओरा गाड़ी, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस, एक चाकू और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 28 दिसंबर की रात ईको गाड़ी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।