बुढ़ाना पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए हाल ही में हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए सोनेचांदी के आभूषण और अवैध तमंचा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।घटना की शुरुआत तब हुई जब बुढ़ाना कस्बे के रहने वाले नेमचंद वर्मा अपने पौत्र के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी सर्राफा दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर रोक लिया और उनके पास रखा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सोनेचांदी के जेवरात, चार हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन मौजूद था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद सर्विलांस टीम और बुढ़ाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।16 सितंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल बदमाश लूटे गए माल को बेचने की नीयत से मंदवाड़ा की ओर से कस्बा बुढ़ाना की तरफ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मंदवाड़ा मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक पैदल आते दिखे। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की और पास के गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने खेत की घेराबंदी की तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की।मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और उसके कब्जे से अवैध तमंचा और लूटे गए जेवर बरामद किए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में सघन कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि बदमाश बेहद शातिर किस्म के हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते सूचना मिल जाने से पूरी वारदात का पर्दाफाश हो गया। इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है और व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता पर संतोष जताया है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।यह पूरी कार्यवाही पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के मार्गदर्शन और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई। बुढ़ाना पुलिस की तत्परता और सर्विलांस टीम के सहयोग से केवल लूटकांड का पर्दाफाश हुआ बल्कि लूट का अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम की इस सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts