बुढ़ाना पुलिस ने मंदिरों के दानपात्र चोरी का किया खुलासा, 19 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार.

मुज़फ्फ़रनगर जिले के थाना बुढ़ाना पुलिस ने क्षेत्र में दो मंदिरों के दानपात्र से हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है, जिससे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह मंदवाड़ा रोड स्थित एक भट्टे के पास से 19 वर्षीय रिहान पुत्र समयदीन को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से कुल 4,880 रुपये नकद बरामद किए गए, जो दोनों चोरी के मामलों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, थाना बुढ़ाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग मंदिरों में दानपात्र से चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं। इन घटनाओं के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता का माहौल था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और लगातार सुराग जुटाए। तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना तंत्र और मुखबिरों की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।

गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ धारा 305 और 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने दानपात्रों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि बरामद की गई नकदी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने इससे पहले या किसी अन्य स्थान पर भी इसी तरह की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।

यह पूरी कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ ज़ोन भानु भास्कर और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन में की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा होगा और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts