बुलंदशहर : अवैध पटाखा बनाने की सामग्री पकड़ी,

बुलन्दशहर ।पहासू थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा बनाने की सामग्री, कच्चा माल तथा उपकरणों सहित विभिन्न स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पहासू थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव हीरापुर से दो तथा नगला फतेहाबाद से एक आरोपी को पकड़ा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 149 खाली मिट्टी के अनार, 420 अधबने सुतली पटाखा, 3 सन की गुच्छी, 560 कागज के खोल, 6 स्काई शॉट, साढ़े चार किलो बारूद तथा 49 अदद बने देशी शॉट पटाखा बरामद हुए हैं। पुलिस ने पवन पुत्र रमेश तथा राजवीर पुत्र देवीलाल निवासी हीरापुर तथा जसवंत पुत्र गंगासहाय निवासी नगला फतेहबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts