बुलन्दशहर। बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला में मकान का लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रईस चौधरी का परिवार शनिवार रात में घर के बरामदे में एक जगह सो रहा था। करीब ढाई बजे लेंटर के नीचे का एक हिस्सा परिवार के ऊपर गिर गया। लेंटर के अचानक गिरने से चीख पुकार मच गई। रईस के 7 वर्षीय पुत्र अर्श के सिर पर लेंटर का बड़ा टुकड़ा गिरा तो वह बेहोश हो गया। काफी प्रयास पर भी वह बोल न सका तो परिजन उसे डॉक्टर के यहां लेकर दौड़े। बताया कि क्षेत्रीय डॉक्टर को दिखाने के बाद रविवार अल सुबह 4 बजे बुलंदशहर चिकित्सक के पास पहुंचे तो वहां बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चार वर्षीय अल्फिशा के सिर में चोट लगी है और रईस की पत्नी सोनी और पुत्र रय्यान भी घायल हो गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।